December 6, 2025

Happy Birthday Shayari For Wife In Hindi

पत्नी के जन्मदिन पर मैं आपके लिए खूबसूरत शायरी का कलेक्शन,

Happy Birthday Shayari For Wife In Hindi

 

 

Happy Birthday Shayari For Wife In Hindi,  हेलो दोस्तों, आज आपकी पत्नी के जन्मदिन पर मैं आपके लिए खूबसूरत शायरी का कलेक्शन लाया हूँ। बेस्ट वाइफ के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज मैसेज। दोस्तों, मेरे इन मैसेज के ज़रिए, सुबह की पहली किरण के साथ, ढेर सारे स्टेटस के साथ, अपनी पत्नी को हैप्पी बर्थडे की खुशी महसूस कराएँ। आप ही उनके दिल के सबसे करीब हैं। तो इसे मिस न करें दोस्तों, हमारे ये शानदार मैसेज आपका दिन बना देंगे। दोस्तों, digitalmindwork.com/ टीम की तरफ से एक रिक्वेस्ट – हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर फॉलो करें। हमारे मैसेज कभी कॉपीराइट नहीं होते। हमारे मैसेज समझदारी से और आपके कमेंट्स पढ़कर और इमोशंस को महसूस करके बनाए जाते हैं। अपना कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद। आपका समय अच्छा बीते और आप खूब तरक्की करें।

 

 

तेरी यादों को अपने सीने में छुपा लूँगा।
सनम में तुझे अपना आइना बना लूँगा।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
मेरी जान तुझे दिल का नगीना बना लूँगा।

 

आपसे मोहब्बत करना हमारी फितरत है।
सुनो आपका ख्याल रखना मेरी चाहत है।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई – माय वाइफ ।
आपको बेइंतहा इश्क करना मेरी आदत है।

 

हम तो ख़्वाबों में भी चाहते है आपको।
दिल से चाहने वाले है- सनम आपको।
जन्मदिन मुबारक हो माय डिअर वाइफ
ईश्वर – हजार वर्ष की ख़ुशी दे आपको।

 

Happy Birthday Shayari For Wife In Hindi

 

हम तो दिलो जान से तुमपे मरते है।
आपना तुमको सबकुछ समझते है।
तुम्हारे बिना कभी भी जी ना पाउँगा।
बेइंतहा मोहब्बत सिर्फ तुमसे करते है।

 

मंजिल भी तुम हो मेरी और तलाश भी तुम हो मेरी।
ज़िंदगी की हर ख्वाइश और हर खुशी तुम हो मेरी।
आप सदा ख़ुश रहे जन्मदिन की बधाई आपको।

 

तेरा निगाहे से निगाहे मिलकर यू देखना।
दिल का क़त्ल कर जाती है अदा ये तेरी।
प्यार से भरपूर जन्मदिन की खाश बधाई।
तुम्हे हमेशा ख़ुश रखूँगा तू ज़िंदगी है मेरी।

 

मेरी सारी खुशियों का रास्ता तुमसे होकर जाता है।
तुम्हें एक पल भी न देखूं, तो दिल बेचैन हो जाता है।
कभी भूल कर भी नाराज़ ना होना तुम सनम मुझसे।
मेरा ये दिल मेरा सिर्फ़ तेरे ही साथ जीना चाहता है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।

 

चाहत हो तुम मेरी।
इबादत हो तुम मेरी।
बेइंतहा खुशी और।
मौहब्बत हो तुम मेरी।
हैप्पी बर्थडे जणू।

 

इस दिल की फितरत बन गए हो तुम।
मेरी साँस -साँस में बिखर गए हो तुम।
मेरी धड़कन की साज बन गए हो तुम।
मेरी सादगी- अहसास बन गए हो तुम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ जानू।

 

करते है तुमसे हम मोहब्बत
जैसे रब की करते है इबादत
मेरे सनम को मुबारक शुभ बर्थडे।
ये रब सदा खुश रहे मेरी मोहब्बत।

 

किस्मत और हांथों की लकीर हो तुम।
मेरा आज मेरा कल तक़दीर हो तुम।
जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर साथी
मेरी ज़िंदगी की हर ख्वाइश हो तुम।

 

Wife Birthday Shayari Hindi

 

तेरे होंठों की लाली माथे की बिंदिया।
इनकी कीमत तो सिर्फ़ तेरा प्यार है।
लगता है जैसे जन्मों से तेरा इंतजार है।
सनम मुझ पर ये तेरा कैसा एतवार है।
आपको जन्मदिन की शुभ कामनाएँ।

 

मेरी ज़िंदगी की- ख़ुशी की किताब हो तुम।
राम – कसम सनम बहुत लाजबाब हो तुम।
जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभ कामनाएँ।
साँसों की मेरी धड़कन की आवाज हो तुम।

 

पास नहीं में फिर भी याद करता हूँ।
सनम हर वक्त तेरा ख्याल करता हूँ।
दिल से जन्मदिन की शुभ कामनाएँ।
तू नहीं तेरी तस्वीर से प्यार करता हूँ।

 

सात जन्म नहीं में सात हजार जन्म सिर्फ तुझे चाहूंगा।
तेरे हर जन्मदिन पर रब से सदा तेरा ही प्यार माँगूगा।
आपको आपका ये प्यारा शुभ जन्मदिन मुबारक हो ।

 

हा बस तुझे चाहते है हम जन्मो जन्म से।
सनम हम एक पल भी दूर न होंगे तुमसे।
आपको शुभ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

 

चाँद को चाँदनी और सूरज को रोशनी मुबारक।
मेरी जानेमन को तह दिल से जन्मदिन मुबारक।

 

इश्क़ की रब से इबादत बुलंद है।
हुस्न ये जनाब को गुलाब पसंद है।
हैप्पी जन्मदिन माय डिअर वाइफ।
और हमें जनाबे हुस्न आप पसंद है।

 

जब से मिली है मुझे मोहब्बत तुम्हारी।
तब से सनम – ज़िंदगी हो तुम हमारी।
में मोहब्बत के बारे में थोड़ा नादान हूँ।
इतना जानता हूँ तुम ज़िंदगी हो हमारी।
प्यार भरा जन्मदिन मुबारक हो आपको।

 

सनम आपका प्यार हमारी आँखों में है।
तेरी मोहब्बत का शुरूर मेरी साँसों में है।
ये वादा ता उम्र सिर्फ़ तुमसे ही प्यार करेंगे।
हा मेरे इश्क़ की जन्नत, बस तेरी बाँहों में है।
जन्मदिन मुबारक हो आपको डिअर वाइफ।

 

 

Husband Wife Love Shayari Hindi

Blog Kaise Banaye Step By Step | Blogger Kya Hai